Amritsar News: किसानों ने पीएसपीसीएल कार्यालय का किया घेराव, बिजली बिल के विरोध में नारेबाजी
जालंधर। केंद्र सरकार के ड्राफ्ट इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2025 और सीड बिल 2025 के विरोध में किसानों ने जालंधर के पीएसपीसीएल नॉर्थ जोन कार्यालय, शक्ति सदन का घेराव कर जोरदार नारेबाजी की। किसानों ने बिल की प्रतियां जलाई और सरकार के खिलाफ विरोध जताया।किसान संगठन ने कहा कि उनकी मुख्य मांग बिल को पूरी तरह वापस लेने, प्रीपेड/स्मार्ट मीटर हटाने और पुरानी मीटर प्रणाली बहाल करने की है। किसानों का आरोप है कि सरकार घर और व्यावसायिक बिजली के रेट समान करने जा रही है और फ्री यूनिट स्कीम बंद कर देगी। उनका कहना है कि प्रस्तावित कानून और राज्य सरकार की नीतियां बिजली बोर्ड के निजीकरण और सार्वजनिक संपत्तियों की जबरन बिक्री का रास्ता साफ करती हैं, जिससे आम जनता, किसानों और मजदूरों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।किसान नेता जसवंत सिंह ने बताया कि अगर बिजली विभाग प्राइवेट एजेंसियों के अधीन चला गया तो आम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी। उनका कहना है कि उद्योगपतियों के लिए फैक्टरियों के रेट घरों के बिल के बराबर होंगे, जबकि आम जनता को इसका पूरा भार उठाना पड़ेगा।एसकेएम मोर्चा की कल चंडीगढ़ किसान भवन में मीटिंग होने वाली है, जिसमें इस मुद्दे पर बड़ा फैसला लिया जाएगा। किसान नेताओं ने सरकार से बिल को तुरंत रद्द करने की मांग दोहराई। संवाद
#FarmersGheraoPSPCLOffice #RaiseSlogansAgainstElectricityBill #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 20:47 IST
Amritsar News: किसानों ने पीएसपीसीएल कार्यालय का किया घेराव, बिजली बिल के विरोध में नारेबाजी #FarmersGheraoPSPCLOffice #RaiseSlogansAgainstElectricityBill #VaranasiLiveNews
