Kangra News: किसानों, बागवानों और युवाओं ने जानी आधुनिक कृषि की तकनीक
फतेहपुर (कांगड़ा)। कृषि क्षेत्र के विकास और किसानों को मजबूत करने के उद्देश्य से मंगलवार को आंबेडकर भवन फतेहपुर में बागवानी कौशल विकास एवं जागरूकता कार्यक्रम हुआ। क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र जाच्छ (नूरपुर) द्वारा आयोजित इस विशेष शिविर में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों किसानों, बागवानों और युवाओं ने आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी ली।कार्यक्रम में मुख्यातिथि स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया ने किसानों को वैज्ञानिक और प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को फसल विविधीकरण और कृषि व्यवसाय के नए अवसरों से जोड़ा जा रहा है।इस अवसर पर विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। विधायक ने इन प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए उत्पादों की सराहना करते हुए उनकी विस्तृत जानकारी ली।विशेषज्ञों ने दिए सफलता के सूत्रशिविर में कृषि और बागवानी क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने तकनीकी सत्रों के माध्यम से किसानों का मार्गदर्शन किया। नौणी विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक डॉ. संजीव चौहान ने बताया कि वैज्ञानिक और जैविक खेती अपनाकर न केवल उत्पादन बढ़ाया जा सकता है, बल्कि मिट्टी और पर्यावरण की सेहत भी सुरक्षित रहती है। कृषि विभाग के उप निदेशक कुलदीप धीमान ने किसानों से सरकारी योजनाओं, तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण का सही लाभ उठाकर अपनी आय दोगुनी करने का आह्वान किया। जाच्छ केंद्र के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. विपन गुलेरिया ने किसानों को नियमित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्राप्त करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 20:43 IST
Kangra News: किसानों, बागवानों और युवाओं ने जानी आधुनिक कृषि की तकनीक #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
