Ludhiana News: किसान दो लाख में लगा सकते हैं मशरूम उत्पादन यूनिट, 80 हजार तक मिलेगी सब्सिडी

अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। प्रदेश सरकार किसानों को आय बढ़ाने के लिए पारंपरिक खेती से बागवानी की ओर प्रोत्साहित कर रही है। इसी कड़ी में बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने बताया कि किसान करीब दो लाख रुपये की लागत से छोटा मशरूम उत्पादन यूनिट स्थापित कर सकते हैं, जिस पर सरकार की ओर से 80 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है।मंत्री ने कहा कि मशरूम की खेती कम निवेश में अधिक मुनाफा देने वाला विकल्प है। इसके लिए न तो ज्यादा जमीन की जरूरत होती है और न ही अधिक पानी की। एक छोटा मशरूम उत्पादन यूनिट लगभग 200 वर्ग फुट क्षेत्र में आसानी से स्थापित किया जा सकता है। इससे किसानों को अतिरिक्त आय का स्थायी साधन मिल सकता है। उन्होंने बताया कि पंजाब के बागवानी विभाग की इस योजना के तहत दो लाख रुपये की लागत पर 40 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इच्छुक किसान योजना का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी जिला बागवानी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।पंजीकरण के लिए किसानों को आधार कार्ड, भूमि से संबंधित विवरण, बैंक खाते की जानकारी और पासपोर्ट साइज फोटो जमा करवाने होंगे। मंत्री ने कहा कि विभाग की ओर से किसानों को मशरूम उत्पादन से जुड़ी तकनीकी जानकारी और मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

#FarmersCanSetUpAMushroomProductionUnitForRs.2Lakh #AndWillReceiveASubsidyOfUpToRs.80 #000. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: किसान दो लाख में लगा सकते हैं मशरूम उत्पादन यूनिट, 80 हजार तक मिलेगी सब्सिडी #FarmersCanSetUpAMushroomProductionUnitForRs.2Lakh #AndWillReceiveASubsidyOfUpToRs.80 #000. #VaranasiLiveNews