Prayagraj News: सर्दी में अडिग किसान, वरुणा नदी पर पुल के लिए अनिश्चितकालीन धरना 14वें दिन भी जारी

कड़ाके की सर्दी, घना कोहरा और गिरते तापमान के बावजूद वरुणा नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर किसानों का धैर्य टूटा नहीं। उनका संकल्प अडिग है। वह कोहरे के बीच 14 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। क्षेत्र के खखैचा और कटेहरी गांव के सामने एक दिसंबर से शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना रविवार को भी जारी रहा। किसानों ने कहा कि जब तक पुल निर्माण का काम नहीं शुरू हो जाता नहीं हटेंगे। यूनियन के नेतृत्व में महिला, पुरुष और बच्चे दिन-रात खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे हैं। लेकिन, अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है। किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष लालचंद यादव और जिला अध्यक्ष रमीज नकवी ने कहा कि वरुणा नदी पर पुल न होने से क्षेत्र के हजारों ग्रामीण वर्षों से आवागमन, शिक्षा, इलाज और खेती-बाड़ी से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता समझ से परे है। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि धरने को दो सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन न तो किसी जिम्मेदार अधिकारी ने मौके पर आकर किसानों से संवाद किया और न ही कोई जनप्रतिनिधि उनकी पीड़ा समझने आया। किसानों का कहना है कि वरुणा नदी पर पुल बन जाने से खखैचा, कटेहरी सहित आसपास के दर्जनों गांवों को सीधा लाभ मिलेगा और क्षेत्र का सामाजिक व आर्थिक विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया तो आंदोलन को और व्यापक व उग्र रूप दिया जाएगा। धरने में किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ कमलेश कुमार, बेला, रामदुलार बिंद, पूजा सिंह, आरती देवी, कृष्ण कुमार, संतोष कुमार, राजकुमारी, चंद्रावती देवी, दारा भारती, सुनील कुमार पाल, मनोज पटेल मौजूद हैं।

#FarmersAdamantInWinter #IndefiniteStrikeForBridgeOnVarunaRiverContinuesOn14thDay #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj News: सर्दी में अडिग किसान, वरुणा नदी पर पुल के लिए अनिश्चितकालीन धरना 14वें दिन भी जारी #FarmersAdamantInWinter #IndefiniteStrikeForBridgeOnVarunaRiverContinuesOn14thDay #VaranasiLiveNews