Delhi NCR News: कमीशन के विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, थाने में किया समर्पण
-नरेला इलाके की घटना, घर से बुलाकर की हत्या, हत्या कर आरोपी साथी के साथ पहुंचा थाने-पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर मामले की छानबीन में जुटी अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। नरेला के घोघा गांव में शनिवार रात कमीशन को लेकर विवाद में एक आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर एक किसान को घर से बुलाकर उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी साथी के साथ नरेला थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी दिनेश के निशानदेही पर मृतक धर्मपाल के शव का कब्जे में कर लिया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी दिनेश और उसके साथी भूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि संपत्ति बेचने के कमीशन को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि घोघा निवासी दिनेश कुमार और भूप सिंह शुक्रवार देर रात नरेला थाना पहुंचा। दिनेश कुमार ने बताया कि उसने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से घोघा निवासी 55 साल के धर्मपाल की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से रिवाल्वर भी ले ली। पुलिस ने दिनेश कुमार की निशानदेही पर धर्मपाल का शव घोघा गांव में दिनेश के ट्यूबवेल के पास से बरामद किया। धर्मपाल की गर्दन और नाक से खून बह रहा था। कुछ समय बाद मौके पर धर्मपाल के बेटे प्रदीप मौके पर पहुंच कर पिता के शव की पहचान की। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर बुलाया। टीम ने मौके का मुआयना करने के बाद वहां से साक्ष्य हासिल कि। पुलिस ने धर्मपाल के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। जांच के दौरान प्रदीप ने ही पुलिस को बताया कि एक प्राॅपर्टी बेचने को लेकर उसके पिता को आरोपियों से कमीशन लेना था। वह लगातार आरोपियों से पैसा से मांग कर रहे थे। इस बात को लेकर उनके पिता और दिनेश के बीच विवाद चल रहा था। जिसको लेकर उनके पिता की हत्या कर दी गई।घर से बुलाकर वारदात को दिया अंजाममृतक धर्मपाल की बेटी ने बताया कि रविवार की शाम करीब सात बजे गली में रहने वाले भूप सिंह उसके पिता को बुलाकर ले गए थे। उस समय वह मंडी से पैसे लेकर आए थे। पैसे उनके पास ही थे। देर रात परिवार वालों को उसकी हत्या की जानकारी मिली। हत्या के विरोध में सड़क जाम घर किया हंगामाहत्या के विरोध में पीड़ित परिवार व घोगा निवासियों ने नरेला-बवाना रोड स्थित घोगा मोड़ को जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस और आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी की। पीड़ित परिवार ने इंसाफ और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की। पुलिस ने करीब ढ़ाई घंटे बाद सड़क का जाम खुलवाया।
#FarmerShotDeadOverCommissionDispute #SurrendersAtPoliceStation #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:28 IST
Delhi NCR News: कमीशन के विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, थाने में किया समर्पण #FarmerShotDeadOverCommissionDispute #SurrendersAtPoliceStation #VaranasiLiveNews
