Hathras: फसल में पानी लगा रहा किसान झटका मशीन करंट के चपेट में आया, हुई मौत, गांव में छाया मातम
सादाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुर्रका के गांव गढ़ी राधे में 12 दिसंबर को हादसा हो गया। अपने खेत में आलू की फसल में पानी लगाते समय झटका मशीन के तारों की चपेट में आकर करंट से किसान राजकुमार (45) की मौत हो गई। परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के बड़े भाई मुकेश ने बताया कि उनके छोटे भाई राजकुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह 12 दिसंबरको खेत पर पानी लगाने गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे और उनका फोन भी नहीं उठा, जिससे परिजनों को चिंता हुई। देर शाम वह तथा अन्य परिजन खेत पर पहुंचे और तलाश शुरू की। बताते हैं कि राजकुमार का शव अपने ही खेत में पड़ा मिला। राजकुमार की मौत का कारण खेत के चारों ओर लगाए गए झटका मशीन के तारों में दौड़ रहे करंट की चपेट में आना माना जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को किसान का शव गांव पहुंचा, जहां परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हादसे में किसान के दोनों पैर भी बुरी तरह झुलस गए थे। राजकुमार अपने पीछे दो मासूम बेटियों को छोड़ गए हैं। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है।
#CityStates #Hathras #JhatkaMachine #FarmerDies #ElectricShock #Bhurraka #SadabadHathras #HathrasNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 21:24 IST
Hathras: फसल में पानी लगा रहा किसान झटका मशीन करंट के चपेट में आया, हुई मौत, गांव में छाया मातम #CityStates #Hathras #JhatkaMachine #FarmerDies #ElectricShock #Bhurraka #SadabadHathras #HathrasNews #VaranasiLiveNews
