Pilibhit News: गन्ना लेकर आए युवक को नोवल चीनी मिल के गार्डों ने पीटा, वीडियो वायरल; किसानों में आक्रोश
पीलीभीत में गन्ना लेकर बरखेड़ा की नोवल चीनी मिल आए किसान की सिक्योरिटी गार्डों ने पिटाई कर दी। किसान से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसान ने जांच टीम की ओर से गन्ना रिजेक्ट किए जाने का विरोध जताया था। मिल गेट पर किसानों से मारपीट की घटनाएं पूर्व में भी सामने आ चुकी हैं। गांव मसीत निवासी किसान प्रदीप कुमार शनिवार रात करीब 11 बजे गन्ना लेकर बरखेड़ा की नोवल चीनी मिल पहुंचे थे। मिल गेट पर गन्ने की प्रजाति की जांच करने वाले ने गन्ने को रिजेक्ट कर दिया। गन्ने भरी ट्रॉली वापस ले जाने को कहा। किसान ने इसका विरोध किया। इस बात को लेकर कहासुनी होने लगी। मिल गेट और अन्य स्थानों पर लगे गार्ड( सुरक्षाकर्मी) एकत्र हो गए और किसान को पीटने लगे। गार्डों ने किसान को लात घूंसे और डंडे से पीटा। बाद में उसे खींचकर मिल के अंदर ले गए। यह देख किसानों ने विरोध जताया। इसके बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि किसानों से मारपीट की घटनाएं आए दिन होती हैं। कुछ मामले पुलिस तक भी पहुंचते हैं।
#CityStates #Pilibhit #Farmers #SugarMill #Beaten #Police #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 13:26 IST
Pilibhit News: गन्ना लेकर आए युवक को नोवल चीनी मिल के गार्डों ने पीटा, वीडियो वायरल; किसानों में आक्रोश #CityStates #Pilibhit #Farmers #SugarMill #Beaten #Police #VaranasiLiveNews
