Meerut News: किसान पर गीदड़ ने किया हमला, घायल

दौराला। खेत पर गन्ना छिलाई कर रहे पनवाड़ी गांव निवासी अमीरुद्दीन पर गीदड़ ने पीछे से हमला कर दिया। हमले में किसान घायल हो गया। परिजनों के शोर मचाने पर गीदड़ खेत में घुस गया। किसान को सीएचसी दौराला में उपचार दिलाया गया। अमीरूद्दीन ने बताया कि वह परिजनों के साथ अपने खेत में गन्ने की छिलाई कर रहा था। अचानक खेत से निकले एक गीदड़ ने पीछे से उस पर हमला बोल दिया था। हमले में उसका हाथ जख्मी हो गया। परिजनों ने गीदड़ को भगाया।

#FarmerAttackedByJackal #Injured #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 21:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: किसान पर गीदड़ ने किया हमला, घायल #FarmerAttackedByJackal #Injured #VaranasiLiveNews