Train: ट्रेनों में पांच रुपये बढ़ा मथुरा-सिकंदराराऊ का किराया, हाथरस से मुंबई के देने होंगे 30 रुपये ज्यादा
रेल यात्रियों को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। 26 दिसंबर से रेलवे द्वारा लागू की गई नई किराया दरें लागू कर दी गईं। हाथरस से मथुरा और सिकंदराराऊ जाने वाली ट्रेनों के किराये में पांच रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। हाथरस से मथुरा और सिकंदराराऊ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का टिकट अब 30 रुपये की जगह 35 रुपये का हो गया है। इसी तरह सुपरफास्ट ट्रेनों में पहले जहां 45 रुपये चुकाने पड़ते थे, अब 50 रुपये देने होंगे। किराये में यह वृद्धि भले ही मामूली दिखाई दे, लेकिन नियमित रूप से यात्रा करने वाले नौकरीपेशा लोगों, छात्रों और व्यापारियों के लिए यह खर्च बढ़ाने वाली है। इसके अलावा लंबी दूरी की ट्रेनों के किराये में भी इजाफा किया गया है। एसी थ्री टियर में हाथरस से मुंबई की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब पहले से 30 रुपये अधिक किराया देना होगा। हाथरस सिटी स्टेशन से मुंबई के अलावा कोलकाता, लखनऊ, छपरा, जम्मू समेत अन्य प्रमुख शहरों तक जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में भी संशोधित किराया लागू कर दिया गया है। इनमें भी लगभग 20 से 35 रुपये तक की वृद्धि हुई है। वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक इज्जतनगर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि नई दरें लागू होते ही टिकट काउंटरों और ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म पर अपडेट कर दी गई हैं। यात्रियों को अब बढ़े हुए किराये के अनुसार ही टिकट मिल रहे हैं। 26 दिसंबर से जारी नया किराया मथुरा और सिकंदराराऊ का टिकट अब 35 रुपये में सुपरफास्ट ट्रेनों में अब 45 की जगह देने होंगे 50 रुपये एसी थ्री में हाथरस से मुंबई के किराये में 30 रुपये बढ़े कोलकाता, लखनऊ, छपरा, जम्मू के किराये में हुई वृद्धि
#CityStates #Hathras #TrainsFare #TrainFareIncrease #HathrasNews #NewFare #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 12:23 IST
Train: ट्रेनों में पांच रुपये बढ़ा मथुरा-सिकंदराराऊ का किराया, हाथरस से मुंबई के देने होंगे 30 रुपये ज्यादा #CityStates #Hathras #TrainsFare #TrainFareIncrease #HathrasNews #NewFare #VaranasiLiveNews
