Bihar News: ठंड का कहर या हृदयाघात? ट्रेनिंग के दौरान शिक्षक दिनेश कुमार की मौत, मचा हड़कंप

फारबिसगंज के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एक शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक शिक्षक की पहचान उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित दिनेश कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मोकामा के निवासी बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अचानक दिनेश कुमार की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, सदर अस्पताल पहुंचने के कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। डायट फारबिसगंज के निदेशक आफताब आलम ने बताया कि दिनेश कुमार नियमित रूप से प्रशिक्षण में भाग ले रहे थे और अचानक अस्वस्थ हो गए। अररिया सदर अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला हृदयाघात से जुड़ा प्रतीत होता है, हालांकि ठंड के प्रभाव को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। यह भी पढ़ें-Bihar News:समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर तेल टैंकर का एक्सल टूटने से पलटी वैगन, रोसड़ा घाट स्टेशन पर मचा हड़कंप इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। साथी शिक्षक और प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागी गहरे सदमे में हैं। विभागीय स्तर पर मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

#CityStates #Purnea #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 08:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: ठंड का कहर या हृदयाघात? ट्रेनिंग के दौरान शिक्षक दिनेश कुमार की मौत, मचा हड़कंप #CityStates #Purnea #Bihar #BiharNews #VaranasiLiveNews