Sitapur News: पिता-पुत्र की हत्या के बाद परिवार ने छोड़ा गांव, बोले- मिल रही धमकी 'मारकर खेत कर लेंगे कब्जा'
यूपी के सीतापुर में पिता-पुत्र की हत्या के बाद से भय में दिन गुजार रहे परिवार ने बुधवार को गांव छोड़ दिया। वह ट्रैक्टर-ट्राली में सामान लादकर गांव से चले गए। घर खाली करके इसमें ताला जड़ गए। इसको लेकर गांव ही नहीं क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। यही नहीं गांव छोड़ने पर मजबूर हुए परिवार की कहानी कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। मृतक मैसर के भाई इशरत ने बताया कि दो आरोपी अभी फरार हैं। परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। आरोपियों के परिजन कहते हैं कि हम लोगों को मारकर खेत पर कब्जा कर लेंगे। डर की वजह से गांव छोड़ रहे हैं। डर के मारे छोड़ दिया गांव मृतक छोटे खां के दामाद महफूज ने बताया कि 26 दिसंबर को शाम 7 बजे ससुर छोटे उर्फ अख्तर खां व साले मैसर खां की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से परिवार के लोग डर में रह रहे थे। अब उन्होंने गांव छोड़ दिया है। यह है पूरा मामला मामला इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के फत्तेपुर मातिनपुर का है। गांव निवासी छोटे खां और उसके बेटे मैसर खां की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मामले में छोटे खां के दामाद महफूज की तहरीर पर गांव के ही छह लोगों अजयपाल, नंगा उर्फ नागेश, टामू, विकटू उर्फ श्यामल, शिव पूजन और कामता प्रसाद पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि, दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
#CityStates #Sitapur #Lucknow #UttarPradesh #SitapurPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 15:17 IST
Sitapur News: पिता-पुत्र की हत्या के बाद परिवार ने छोड़ा गांव, बोले- मिल रही धमकी 'मारकर खेत कर लेंगे कब्जा' #CityStates #Sitapur #Lucknow #UttarPradesh #SitapurPolice #VaranasiLiveNews
