Agra University: बीएससी कृषि की परीक्षा में पकड़ा फर्जी छात्र, विश्वविद्यालय प्रशासन ने की कार्रवाई

आगरा में डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज छलेसर परिसर में चल रही बीएससी कृषि की परीक्षा में मूल छात्र की जगह दूसरा छात्र परीक्षा देते पकड़ा गया। इसके बाद नोडल केंद्र में विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार छात्र के खिलाफ कार्रवाई की और पुलिस में तहरीर भी दी है। बता दें बीएससी कृषि की परीक्षा 17 जून से शुरू हुई थी, जिसमें बीएससी कृषि सेकंड, फोर्थ और सिक्स सेमेस्टर की परीक्षा हो रही है। यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 8 से 11 और दोपहर 12 से 3 के बीच कराई जा रही है। शुक्रवार को बीएससी कृषि चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा नोडल केंद्र छलेसर परिसर में चल रही थी।

#CityStates #Agra #DrBhimraoAmbedkarUniversityAgra #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 28, 2025, 13:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra University: बीएससी कृषि की परीक्षा में पकड़ा फर्जी छात्र, विश्वविद्यालय प्रशासन ने की कार्रवाई #CityStates #Agra #DrBhimraoAmbedkarUniversityAgra #VaranasiLiveNews