Mathura News: महराना में फर्जी आरटीओ पर्ची का भंडाफोड़, सीमा के नाम पर चल रही अवैध वसूली उजागर

बरसाना/नंदगांव। सीमा की जांच और कार्रवाई का डर दिखाकर वाहन चालकों से अवैध वसूली का खेल लंबे समय से चल रहा था, लेकिन शनिवार रात यह खेल बेनकाब हो गया। महराना गांव में फर्जी आरटीओ पर्ची काटने वाले दो युवकों को मध्य प्रदेश और बरसाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से फर्जी पर्चियां, संदिग्ध दस्तावेज और लेनदेन से जुड़े अहम साक्ष्य बरामद किए गए हैं। कार्रवाई के बाद मध्य प्रदेश पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गई।बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी सीमा क्षेत्र में जांच और कार्रवाई का भय दिखाकर वाहनों को रोकते थे। ओवरलोडिंग और टैक्स के नाम पर फर्जी आरटीओ पर्ची थमाकर रास्ता आसान कराने का भरोसा दिलाया जाता था। लंबे समय से चल रहे इस खेल की शिकायतें लगातार पुलिस तक पहुंच रही थीं, जिसके बाद संयुक्त कार्रवाई की गई। पुख्ता सूचना के आधार पर शनिवार रात महराना में दबिश दी गई तो मौके से मिलीं पर्चियों और दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच में साफ हुआ कि ये पूरी तरह फर्जी हैं। इनका किसी भी आरटीओ कार्यालय से कोई संबंध नहीं है।इस फर्जीवाड़े से वाहन चालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा था, साथ ही सरकारी व्यवस्था और राजस्व को भी सीधी चोट पहुंच रही थी।पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव महराना निवासी राहुल और देवेंद्र को पकड़ा है, जो मध्य प्रदेश-गुजरात के झाबुआ सीमा क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों से टैक्स के नाम पर फर्जी आरटीओ पर्ची काट रहे थे। मामले की गहन जांच की जा रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

#FakeSlipsWereBeingIssuedToOverloadedVehiclesUnderTheThreatOfTheMadhyaPradesh-GujaratBorder #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura News: महराना में फर्जी आरटीओ पर्ची का भंडाफोड़, सीमा के नाम पर चल रही अवैध वसूली उजागर #FakeSlipsWereBeingIssuedToOverloadedVehiclesUnderTheThreatOfTheMadhyaPradesh-GujaratBorder #VaranasiLiveNews