Fake App Alert: कहीं आपके मोबाइल में भी तो नहीं फेक एप या वेबसाइट? सरकार ने बताया कैसे पता करें, जानें तरीका
Fake App Safety Tips: अगर देखा जाए तो आज के समय में लगभग हर कोई किसी न किसी रूप में इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। इंटरनेट पर लगभग सभी तर की चीजें हैं जिन्हें लोग अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करते हैं। वहीं, मोबाइल में कई एप होती हैं जो हमारे काम को आसान बना देती हैं। पर क्या आप जानते हैं कई एप या वेबसाइट ऐसी भी हैं जो देखने में एकदम असली लगती हैं, लेकिन ये फेक होती हैं अगर आपको भी ये चेक करना है कि कौन सी फेक वेबसाइट या एप है, तो आप ये चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल की मदद ले सकते हैं। इस सरकारी वेबसाइट से आप नकली एप/ वेबसाइट की पहचान कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसका तरीका क्या है। अगली स्लाइड्स में आप जान सकते हैं कि कैसे आप असली-नकली एप/वेबसाइट के बारे में चेक कर सकते हैं
#Utility #National #FakeAppIdentifier #FakeApp #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 18:31 IST
Fake App Alert: कहीं आपके मोबाइल में भी तो नहीं फेक एप या वेबसाइट? सरकार ने बताया कैसे पता करें, जानें तरीका #Utility #National #FakeAppIdentifier #FakeApp #VaranasiLiveNews
