Una News: पंजाब में खाद के ब्लैक मामले में विजिलेंस विभाग के हत्थे लगे तथ्य

फोलोअपविभाग के आला अधिकारियों को रिपोर्ट तथ्य सहित आगामी कार्रवाई के लिए की प्रेषितखाद ब्लैक मामले में सहकारी सभाओं के गोदाम संचालकों पर संदेह गहरायाकृषि विभाग व इफको की जांच में कुछ बड़ी समितियों के संचालकों पर शक संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। प्रदेश में किसानों की आवश्यकता पूरी करने के लिए नियमित रूप से सप्लाई की जाने वाली यूरिया खाद के ब्लैक मार्केट में चले जाने का मामला सामने आने के बाद विजिलेंस विभाग ने जांच तेज कर दी है। पड़ोसी राज्य पंजाब में इस खाद की अवैध बिक्री के मामले में विजिलेंस के हाथ कुछ तथ्य लगे हैं। विभाग ने आला अधिकारियों को तथ्यात्मक रिपोर्ट भेज दी है और आगामी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले में सहकारी सभाओं के गोदाम संचालकों पर भी संदेह बढ़ गया है। प्रारंभिक जांच में गोदाम संचालकों और विक्रेताओं की भूमिका पर सवाल उठे हैं। उधर, कृषि विभाग ने सभी गोदाम संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे हर माह गोदाम में मौजूद खाद की खेप का रिकॉर्ड नियमित रूप से प्रस्तुत करें।सूत्रों के अनुसार जिन सहकारी सभाओं के गोदामों से खाद सप्लाई हो रही थी, वे जिले की अग्रणी सभाएं हैं। लगातार मांग के अनुसार इफको की ओर से खाद भेजी जा रही थी, लेकिन गोदामों में इसकी बिक्री और वितरण पर निगरानी नहीं की गई। नतीजा यह हुआ कि जिले के किसानों का हक पड़ोसी राज्य पंजाब तक पहुंच गया, जबकि स्थानीय किसान खाद की कमी का सामना कर रहे थे।मामले में पता चला है कि 270 रुपये प्रति बोरी वाली खाद को गोदामों से 290-300 रुपये प्रति बोरी में खरीदा गया और फिर इसे पंजाब के होशियारपुर में 400 रुपये प्रति बोरी में बेचा गया। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए संबंधित विभागों ने जांच शुरू कर दी है। खाद की गैरकानूनी बिक्री और खाद सप्लाई वाहन चालकों की पहचान की जा रही है।उपनिदेशक जिला कृषि विभाग डॉ. कुलभूषण धीमान ने कहा कि मामले की जांच जारी है और खाद गोदाम संचालकों को मासिक रिकॉर्ड प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और इस जांच में किसानों का सहयोग भी लिया जा रहा है।

#FactsUnearthedByTheVigilanceDepartmentInTheFertilizerBlackMarketCaseInPunjab #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: पंजाब में खाद के ब्लैक मामले में विजिलेंस विभाग के हत्थे लगे तथ्य #FactsUnearthedByTheVigilanceDepartmentInTheFertilizerBlackMarketCaseInPunjab #VaranasiLiveNews