Hapur News: फैक्टरी संचालक पर हमला, औद्योगिक क्षेत्र में दहशत, रिपोर्ट दर्ज
धौलाना। यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में दबंगई कर एक युवक ने कंपनी डायरेक्टर के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि युवक औद्योगिक क्षेत्र में आए दिन व्यापारियों को धमकाने और मारपीट करने जैसी घटनाओं को अंजाम देता है, इससे फैक्ट्री संचालकों में दहशत का माहौल है। यूपीएसआइडीसी एमजी रोड स्थित धनश्री प्रीफैब स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि चार दिन पूर्व रोबिन यादव पुत्र ग्राम पूठी दीनानाथपुर, जिला गाजियाबाद फैक्टरी श्रमिकों के साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहा था। शोर सुनकर जब वह बाहर पहुंचे तो आरोपी ने उनके साथ भी गाली गलौज और मारपीट की, जिसमें उनके दाहिने हाथ का अंगूठा तोड़ दिया ।मामले को सुलझाने के बहाने रोबिन यादव के रिश्तेदार मनोज यादव ने 29 दिसंबर को उन्हें खिचरा स्थित अपने कार्यालय बुलाया। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही वह कार्यालय पहुंचे, वहां पहले से मौजूद रोबिन यादव और उसके भाई ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और बेरहमी से मारपीट की। जितेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि आरोपी औद्योगिक क्षेत्र में आए दिन व्यापारियों को धमकाने और मारपीट करने जैसी घटनाओं को अंजाम देता है, जिससे फैक्टरी संचालकों में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने अपनी जान-माल को खतरा बताते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#FactoryOperatorAttacked #PanicInIndustrialArea #ReportFiled #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:42 IST
Hapur News: फैक्टरी संचालक पर हमला, औद्योगिक क्षेत्र में दहशत, रिपोर्ट दर्ज #FactoryOperatorAttacked #PanicInIndustrialArea #ReportFiled #VaranasiLiveNews
