Fact Check: बंगलूरू में मेट्रो लाइन की शुरुआत के वीडियो को जापान का बताकर किया जा रहा शेयर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में फूलोंसे सजी हुई एक ट्रेन दिख रही है। इस ट्रेन पर स्वास्तिक और ओम का निशान बना हुआ है। ट्रेन के आगे कुछ लोग आरती करते हुए और नारियल फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि जापान में सनातन धर्म के अनुसार ट्रेन का उद्घाटन या शुरुआत की जा रही है। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया है कि इस वीडियो के जापान से होने का दावा गलत है। यह वीडियो 2024 में बंगलूरूमें येलो लाइन पर ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन के ट्रायल ड्राइव से संबंधित है। क्या है दावा इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि जापान में ट्रेन की शुरुआत करने से पहले सनातन रीति रिवाज से उसकी पूजा की गई। आशीष प्रताप सिंह नाम के एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा, "जापान टेक्नोलॉजी और विज्ञान में भारत से बहुत आगे है… हमको अपने धर्म को कभी भी नहीं भुलाना चाहिए, लेकिन इसकी असली वजह ये है, कि जापान आज भी सनातन धर्म के आगे नतमस्तक है, और हर कार्य वैदिक सनातन हिंदू धर्म के अनुसार ही करता है। कुछ विधर्मी वीडियो देखकर विचलित हो सकते हैं, उनको हार्ट अटैक आ सकता है, लेकिन उनकी मृत्यु के लिए हम सब जिम्मेदार नहीं हैं, हमारा काम है, केवल सच को दिखाना।" पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो को कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें namma_attibele_official नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। यहां हमें वायरल हो रहावीडियो 11 मार्च 2024 को पोस्ट मिला। इसके साथ ही बताया गया था कि जैबोम्मसंद्रा से येलो लाइन मेट्रो की पहली झलक सामने आई, शुरुआत में इस रूट पर ट्रेनें पंद्रह मिनट के अंतराल पर चलने वाली हैं, जिससे यात्रियों को ट्रांसपोर्ट का एक सुविधाजनक और कुशल साधन मिलेगा। आगे सर्च करने पर हमें एक और फेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो देखने को मिला। इस अकाउंट पर वीडियोको 10 मई 2024 को शेयर किया गया था। इसके कैप्शन में लिखा गया था बंगलूरूमेट्रो में आपका स्वागत है - नाम बोर्ड पर स्क्रॉल हो रहा है यह बंगलूरूकी मेट्रो है, जिसे आने वाले वर्षों में होसुर तक बढ़ाया जाएगा। इसके बाद हमें ट्रेन के डिसप्ले पर वेलकम टू बंगलूरूमेट्रो लिखा हुआ नजर आया। यहां से यह साफ हो गया कि यह भारत में कर्नाटक राज्य के शहर बंगलूरूका वीडियो है। पड़ताल का नतीजा हमारी पड़ताल में यह साफ है कि ट्रेन का वीडियो भारत के बंगलूरूका है। इसे जापान का बताकर भ्रामक दावा किया जा रहा है।
#FactCheck #National #Bangalore #BangaloreMetro #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 14:01 IST
Fact Check: बंगलूरू में मेट्रो लाइन की शुरुआत के वीडियो को जापान का बताकर किया जा रहा शेयर #FactCheck #National #Bangalore #BangaloreMetro #VaranasiLiveNews
