Fact Check: पाकिस्तान में महिला को पीटने के वीडियो को भारत का बताकर किया जा रहा शेयर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक आदमी महिला को पीटता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी महिला को मार रहा है। वहां एक और महिला मौजूद है जो उसे बचाने की कोशिश कर रही है। वीडियो को शेयर करके इसे भारत का बताते हुए सांप्रदायिक दावे के साथशेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि भारत महिलाओं से जुड़े अपराधों में सबसे टॉप पर है। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया है कि इस दावे में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। यह वीडियो भारत का नहीं बल्की पाकिस्तान का है। इस दावे को भारत का बताकर झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। क्या है दावा आदमी द्वारा महिला को पीटे जाने के एक वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारत का है। आशिक (@OmaagoTuruLob) नाम के एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा, “हिंदुत्व समाज में महिलाओं के खिलाफ हिंसा आम बात है। भ्रूण हत्या, ऑनर किलिंग, दहेज हत्या, बलात्कार - जब महिलाओं के खिलाफ अपराध की बात आती है तो भारत टॉप पर है। एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 6 मिलियन भ्रूण हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं। अंदर से सड़ा हुआ समाज।” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यह हमें वीडियो से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट द न्यूज पाकिस्तान पर 18 दिसंबर 2025 को प्रकाशित मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि कराची में एक घरेलू काम करने वाली महिला पर बेरहमी से हमला किया गया, जिसका फुटेज सामने आया है। इसमें एक आदमी उसे मारता हुआ और सीढ़ियों से नीचे धकेलता हुआ दिख रहा है। संदिग्ध, व्यक्ति की पहचान नोमान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर संदिग्ध के खिलाफ पाकिस्तान पीनल कोड की धारा 504, 354 और 337 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से संदिग्ध फरार है। अपनी शिकायत में, यास्मीन बीबी नाम की महिला ने बताया कि वह घरेलू सफाई का काम करती है। 10 दिसंबर को उसकी नोमान की पत्नी से कहा-सुनी हुई थी। इसके बाद 11 दिसंबर को जब वह काम करने आई तब नोमान से उसे पीटा था। आगे सर्च करने पर हमें पाकिस्तान के जियो न्यूज की वेबसाइट पर इससे जुड़ी रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में भी नोमान नाम के संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा महिला को मारने का आरोप लगाया था। पड़ताल का नतीजा हमारी पड़ताल में यह साफ है कि यह वीडियो भारत से संबंधित नहीं है। जांच के दौरान सामने आया कि पाकिस्तान के वीडियो को भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है।

#FactCheck #National #Pakistan #PakistanWomenAssault #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 17:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fact Check: पाकिस्तान में महिला को पीटने के वीडियो को भारत का बताकर किया जा रहा शेयर #FactCheck #National #Pakistan #PakistanWomenAssault #VaranasiLiveNews