Fact Check: नशे में सड़क पर पड़े अमेरिका के लोगों को वेनेजुएला का बताकर किया जा रहा शेयर, पढ़ें पड़ताल

वेनेजुएला पर अमेरिका ने कार्रवाई करते हुएवहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को बंधक बना लिया। इसे लेकर दुनियाभर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इन सबके के बीच वेनेजुएला से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में नशे की हालात में कुछ लोग इधर उधर पड़े हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को वेनेजुएला का बताकर शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि मादुरो के शासनकाल में वेनेजुएला की ऐसी हालत थी। कहा जा रहा है कि दुनिया में सबसे ज्यादा तेल होने के बावजूद ये लोग नशे की तस्करी करते हैं और नशे में डूबे रहते हैं। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो वेनेजुएला का नहीं है। यह वीडियो अमेरिका के फिलाडेल्फिया के केंसिंग्टन इलाके का है। वीडियो इंटरनेट पर 2023 से मौजूद है। इस वीडियो से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट भी मौजूद हैं। क्या है दावा नशे में डूबे लोगों के एक वीडियो को शेयर करके इसे वेनेजुएला का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि देश के पास दुनिया का सबसे ज्यादा तेल है उसके बाद भी पूरा देश नशा करता है और नशे की तस्करी करता है। मादुरो सरकार को भी इसके लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है। Debashish Sarkar (@DebashishHiTs) नाम के एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा, “यह वेनेज़ुएला की हालत है—जहांदुनिया का सबसे ज्यादा तेल होने के बावजूद पूरा देश या तो नशे की तस्करी करता है या नशे में डूबा रहता है। खाने के लिए जब सरकार दे ही देती है, तो फिर कुछ करने की ज़रूरत ही क्या रह जाती है। यह देश मुफ्तखोरी की वजह से बर्बाद हुआ है।” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते है। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें Jornal O Globo के एक्स अकाउंट पर यह वीडियो देखने को मिला। यह ब्राजील का रोजना का अखबार है। यहांइस वीडियो को 22 सितंबर 2023 को प्रकाशित करके लिखा गया था, "अमेरिका में 'ज़ॉम्बी ड्रग' के असर को दिखाने वाला वीडियो वायरल हुआ। ज़ाइलाज़ीन, जानवरों को बेहोश करने के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा, देश में ओवरडोज़ की लहर पैदा कर रही है; ड्रग डीलर इसमें फेंटानिल जैसे जानलेवा नशीले पदार्थ भी मिला रहे हैं।” आगे हमें इस वीडियो से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट डेली मेल पर देखने को मिली। इस रिपोर्ट से पता चला कि यह वीडियो फिलाडेल्फिया का है। रिपोर्ट में बताया गया था कि वीडियो में फिलाडेल्फिया की सड़कों पर ज़ॉम्बी जैसे बेघर ड्रग की लत में बेहोश पड़े दिख रहे हैं। बताया गया था कि सेडेटिव जायलाजीन ड्रग सप्लाई में मिल गया है और इसका इस्तेमाल हेरोइन, फेंटानिल और कोकीन में असर बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। पड़ताल का नतीजा हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वीडियो वीडियो वेमेजुएला का नहीं बल्कि फिलाडेल्फिया का है। इसके साथ ही यह वीडियो करीब सवा दो साल पुराना है।

#FactCheck #National #Venezuela #VenezuelaNews #America #NicolasMaduro #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 14:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fact Check: नशे में सड़क पर पड़े अमेरिका के लोगों को वेनेजुएला का बताकर किया जा रहा शेयर, पढ़ें पड़ताल #FactCheck #National #Venezuela #VenezuelaNews #America #NicolasMaduro #VaranasiLiveNews