Raigarh News: रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए न्यूरोसर्जन, यूरो सर्जन और नेफ्रोलॉजी डॉक्टर की सुविधा
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए बड़ी सुविधा जुड़ गई है। अब यहां मरीजों को न्यूरोसर्जन, यूरो सर्जन और नेफ्रोलॉजिस्ट का परामर्श स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेगा। इससे रायगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार, शहर के चिकित्सालय में न्यूरोसर्जन डॉ. नितीश नायक प्रत्येक मंगलवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। यूरो सर्जन डॉ. के.डी. खरे शुक्रवार को भूतल स्थित सर्जरी विभाग की ओपीडी में मरीजों का परीक्षण करेंगे। वहीं नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. मीना पटेल हर शुक्रवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक मेडिसिन विभाग की ओपीडी में परामर्श देंगी। डॉ. नितीश नायक न्यूरोसर्जन (मस्तिष्क/रीढ़ की हड्डी के सर्जन "मस्तिष्क की गांठ, ब्रेन ट्यूमर,स्पाइनल इंज्यूरी, साईटिका, मस्तिष्क की गंभीर चोट, दिमाग का इन्फेक्शन होना, रक्त का थक्का (स्ट्रोक), कमर दर्द, लकवा की बीमारी, रीढ़ की हड्डी का दर्द, मांसपेशी (नसों) के दर्द चलने में कठिनाई, मांसपेशी का कमजोर होना, सिरदर्द, हाथ पांव में दर्द, उठने-बैठने में परेशानी होना और मिर्गी चक्कर आना आदि गंभीर बीमारियों का परामर्श देकर इलाज करेंगे। डॉ के.डी. खरे यूरो सर्जन (मूत्ररोग विशेषज्ञ ) पुरुषों और महिलाओं की मूत्र प्रणाली (गुर्दे, मूत्राशय, मूत्रवाहिनी, मूत्रमार्ग) और पुरुषों के प्रजनन अंगों (प्रोस्टेट, लिंग, अंडकोश, वृषण) से जुड़ी बीमारियों का इलाज जैसे कि गुर्दे की पथरी, मूत्र मार्ग संक्रमण (UTI), प्रोस्टेट की समस्याएँ, मूत्र असंयम, बांझपन, कैंसर (मूत्राशय, किडनी, प्रोस्टेट), और स्तंभन दोष (इरेक्टाइल डिसफंक्शन). इत्यादि गंभीर बीमारियों का परामर्श देकर इलाज करेंगे। इसी तरह से डॉ.मीना पटेल नेफ्रोलॉजिस्ट (किडनी / गुर्दा रोग विशेषज्ञ) गुर्दे से जुड़ी बीमारियों, जैसे क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD), किडनी फेलियर, किडनी स्टोन, किडनी इन्फेक्शन, हाई ब्लड प्रेशर,डायलिसिस और मधुमेह और उच्च रक्तचाप से होने वाली किडनी समस्याओं से संबंधित गंभीर बीमारियों का परामर्श देकर इलाज करेंगी।
#CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 20:13 IST
Raigarh News: रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए न्यूरोसर्जन, यूरो सर्जन और नेफ्रोलॉजी डॉक्टर की सुविधा #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews
