Panipat News: बबैल रोड रामनगर में सुविधाओं का टोटा, मेयर से लगाई गुहार

पानीपत। बबैल रोड पर वार्ड-12 के अंतर्गत रामनगर काॅलोनी में लोगों को मूलभूत सुविधा तक नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनीवासियों ने 1990 में बसी कॉलोनी में आज तक सुविधाओं के नहीं मिलने पर चिंता जताई है। लोगों ने मेयर कोमल सैनी से मिलकर उनके सामने समस्या रखी। इसके बाद लोगों ने मेयर के पति दिनेश सैनी से विस्तार से चर्चा की। खेमचंद, संदीप उर्फ कल्लू व सहदेव शर्मा ने बताया कि रामनगर काॅलोनी वर्ष 1990 से बसी है। यह पहले नूरवाला पंचायत की अधीन थी और साल 2010 में नगर निगम विस्तार के समय शहर में शामिल कर लिया था। काॅलोनी में ना कोई गली, पानी की निकासी की नाली व कोई भी सुविधा नहीं हैं। इससे काॅलोनी में रह पाना भी मुश्किल हो गया है। काॅलोनी कुड़े के ढेर लगे हैं। स्ट्रीट लाइट तक की सुविधा नहीं है। इससे बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। रमेश, दीपक, कर्मबीर और अजमेर ने बताया कि कॉलोनी के लोग विकास को तरस रहे हैं। नगर निगम अधिकारियों को कई बार मांग कर चुके हैं। बावजूद इसके किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है। मेयर कोमल सैनी ने कहा कि कॉलोनी में मूलभूत सुविधा जुटाई जाएंगी। वह स्वयं भी कॉलोनी का दौरा करेंगी और नगर निगम अधिकारी भी मौका देखेंगे। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। ब्यूरो

#FacilitiesBrokenInBabailRoadRamnagar #AppealedToMayor #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 03:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: बबैल रोड रामनगर में सुविधाओं का टोटा, मेयर से लगाई गुहार #FacilitiesBrokenInBabailRoadRamnagar #AppealedToMayor #VaranasiLiveNews