Kullu News: चौपाड़सा में जांचीं 135 मरीजों की आंखें

स्वास्थ्य विभाग के जरी ब्लॉक ने लगाया जांच शिविरसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। लगवैली की चौपाड़सा पंचायत में स्वास्थ्य विभाग के जरी ब्लॉक की ओर से आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाया गया। इसमें 135 मरीजों की नेत्र जांच की गई, इनमें से 65 मरीजों को मोतियाबिंद के लक्षण पाए जाने पर ओपीडी जांच के लिए चिह्नित किया गया है।स्वास्थ्य शिक्षक राज कुमार ने बताया कि खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सपना के निर्देश में लगाए गए इस शिविरि में नेत्र जांच अधिकारी डॉ. धीरज, आरबीएसके डॉक्टर (विद्यालयी बच्चों की जांच एवं सामान्य ओपीडी) डॉ. शालिनी, आरबीएसके डॉक्टर (विद्यालयी बच्चों की जांच एवं सामान्य ओपीडी) डॉ. सुशील कुमार, सीएचओ साइमन चंदेल, पूनम कुमारी ने लोगों की आंखें जांची। जबकि इस दौरान आशा कार्यकर्ता कमला देवी, बिमला देवी, रीता देवी भी मौजूद रहीं। शिविर में लोगों को तंबाकू निषेध शपथ दिलाई गई।

#EyesOf135PatientsWereExaminedInChowpadsa. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: चौपाड़सा में जांचीं 135 मरीजों की आंखें #EyesOf135PatientsWereExaminedInChowpadsa. #VaranasiLiveNews