Shahjahanpur News: तिलहर में जर्जर दीवार गिराने के दौरान धमाके, फायरिंग भी हुई... सहमे लोग

शाहजहांपुर के तिलहर की मौजमपुर बाजार में शुक्रवार अपराह्न करीब दो बजे एक मकान में हुए धमाकों और फायरिंग से लोग सहम गए। यह धमाके उस वक्त सुनाई दिए जब मकान के जर्जर हो चुके दूसरे हिस्से की एक पुरानी दीवार गिराई जा रही थी। मकान के बंटवारे को लेकर विवाद में हुई घटना की पुलिस जांच कर रही है। धमाकों से बाजार में देर तक धुआं बना रहा। माना जा रहा है कि इस दौरान सुतली बम दागे गए थे। पुराने मकान को ध्वस्त कराने वाले रामवीर जायसवाल ने मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष मकान के दूसरे हिस्से में रह रहे परिवार के एक व्यक्ति पर फायरिंग करने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी पक्ष को पूछताछ के लिए बाहर बुलाया, लेकिन उस परिवार का कोई व्यक्ति बाहर नहीं निकला। इसी परिवार की सूचना पर पीआरवी टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन उसके कहने पर भी परिवार के सदस्य बाहर नहीं निकले।

#CityStates #Crime #Shahjahanpur #Explosions #Firing #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 00:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: तिलहर में जर्जर दीवार गिराने के दौरान धमाके, फायरिंग भी हुई... सहमे लोग #CityStates #Crime #Shahjahanpur #Explosions #Firing #VaranasiLiveNews