Kangra News: महंगे रसोई गैस सिलिंडर ने बिगाड़ा बजट, जल्द मिले राहत

रे (कांगड़ा)। रसोई गैस सिलिंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी पर रे क्षेत्र की महिलाओं ने रोष व्यक्त किया है। महिलाओं का कहना है कि इससे रसोई का बजट बिगड़ेगा। सामान्य उपभोक्ताओं को अब 803 के बजाय 853 और उज्ज्वला योजना में 503 की जगह अब 553 रुपये सिलिंडर के लिए चुकाने होंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी के हित में सरकार को घरेलू गैस सिलिंडर की बढ़ी कीमतें वापस लेनी चाहिए।पहले तो केंद्र सरकार ने महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलिंडर देकर आदत डाल दी हैं और अब इनके दाम बढ़ाए जा रहे हैं। इससे माह भर के बनाए बजट में भी गड़बड़ होगी। सरकार को इन कीमतों को वापस लेना चाहिए। - मीनाक्षी स्थानीय निवासीपहले महिलाएं चूल्हे पर बहुत काम करती थी। जंगल से लकड़ी लेकर भी आती थी लेकिन धीरे-धीरे अब यह लुप्त हो गया है। धुएं से महिलाओं को बचाने के दावे कर गैस सिलिंडर मुहैया करवाए, पर अब सरकार इनकी कीमतें बढ़ाकर परेशान कर रही है। - अंजना देवी स्थानीय निवासी महंगाई इतनी बढ़ गई है कि मध्यम वर्ग की महिलाओं को परेशानी हो रही है। सिलिंडर के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ने से माह भर खर्च चलाना भी मुश्किल होगा। - सीमा देवी स्थानीय निवासीजब चुनाव आते हैं तो हर चीज सस्ती कर देते हैं। जनता के वोट देने के बाद उनके बारे में नहीं सोचा जाता है। केवल वोट राजनीति तक जनता को प्रयोग किया जाता है। घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के जो दाम बढ़ाए गए हैं, सरकार को उनको कम कर जनता को राहत देनी चाहिए। - सुनीता देवी स्थानीय निवासी मीनाक्षी मीनाक्षी मीनाक्षी

#KangraNews #KangraUpdate #KangraTodayNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 00:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: महंगे रसोई गैस सिलिंडर ने बिगाड़ा बजट, जल्द मिले राहत #KangraNews #KangraUpdate #KangraTodayNews #VaranasiLiveNews