केरल: पुलिस हिरासत में कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटथिल, यौन उत्पीड़न मामले में कार्रवाई
तीन यौन उत्पीड़न के मामलों का सामना कर रहे कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटथिल को शनिवार देर रात पुलिस ने हिरासत में लिया है। राहुल ममकूटथिल केरल के पलक्कड़ से विधायकहैं। हाल ही में पिछले साल 4 दिसंबर को केरल कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए राहुल ममकूटथिल को पार्टी से निकाल दिया था। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि राहुल ममकूटथिल को शनिवार आधी रात पलक्कड़ से एक यौन उत्पीड़न मामले में हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक उन्हें पुलिस कैंप में ले जाया गया है। देर रात एक होटल से पुलिस ने हिरासत में लिया पुलिस के अनुसार पथानामथिट्टा जिले के एक निवासी की शिकायत के बाद पलक्कड़ विधायक के खिलाफ हाल ही में तीसरा यौन उत्पीड़न मामला दर्ज किया गया था। सूत्रों ने बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी), जो उनके खिलाफ इसी तरह के दो अन्य मामलों की जांच कर रही है, उसे नवीनतम मामले की जांच भी सौंपी गई है। बता दें किममकूटथिल पलक्कड़ में एक होटल में ठहरे हुए थे, उनको आधी रात को हिरासत में लेकर पथानामथिट्टा लाया गया। ये भी पढ़ें:Railway:क्या 2026 में बदलेगी भारतीय रेलवे की तस्वीर जानें AI से लेकर वंदे भारत स्लीपर तक क्या हैं बड़े प्लान यौन उत्पीड़न के गंभीर मामलों का सामना पुलिस ने बताया कि उनकी औपचारिक गिरफ्तारी बाद में दर्ज की जाएगी। गौतरलब है कि केरल हाई कोर्ट ने पहले मामले में ममकूटथिल को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दी थी, जो दुष्कर्म और एक महिला को गर्भपात कराने के लिए मजबूर करने के आरोपों से संबंधित है। दूसरे मामले में तिरुवनंतपुरम की एक सत्र अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत दी। इन्हीं आरोपों के बाद केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) ने ममकूटथिल को पार्टी से निकाल दिया था। अन्य वीडियो
#IndiaNews #National #RahulMamkootathil #KeralaCongress #RahulMamakootathil #SuspendedMla #RapeAllegations #PartyExpulsion #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 07:33 IST
केरल: पुलिस हिरासत में कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटथिल, यौन उत्पीड़न मामले में कार्रवाई #IndiaNews #National #RahulMamkootathil #KeralaCongress #RahulMamakootathil #SuspendedMla #RapeAllegations #PartyExpulsion #VaranasiLiveNews
