उम्मीदें 2026...बाबतपुर एयरपोर्ट: नई टर्मिनल बिल्डिंग, मल्टीलेवल पार्किंग की सौगात; दिखेगी काशी की संस्कृति
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नई, आधुनिक और तीन मंजिला टर्मिनल बिल्डिंग बन रही है, जो भविष्य में 28 विमानों की पार्किंग क्षमता के साथ वाराणसी की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएगी। विस्तार के बाद यह 75,000 वर्ग मीटर का विशाल परिसर होगा जिसमें आधुनिक सुविधाएं, ज्यादा चेक-इन काउंटर और बेहतर व्यवस्थाएं होंगी। यह 2026 के अंत तक तैयार हो जाएगी। इस परियोजना की लागत करीब 2870 करोड़ रुपये है। इसी के साथ मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा भी जोड़ी जा रही है जिससे यात्रियों और उनके साथ आने वालों को राहत मिलेगी। वाहनों की पार्किंग हो सकेगी। नगर निगम का नया सदन भवन विधानसभा जैसा होगा नगर निगम का नया सदन भवन लगभग 97 करोड़ रुपये की लागत से 70,000 वर्गफीट क्षेत्रफल में बनाया जा रहा है। इसमें 300 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था और लिफ्ट, पार्किंग, सीसीटीवी जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। यह सात मंजिला भवन होगा और इसे दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस भवन को लखनऊ के विधानसभा जैसा बनाया बनाया जा रहा है।
#CityStates #Varanasi #BabatpurAirportToVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 21:41 IST
उम्मीदें 2026...बाबतपुर एयरपोर्ट: नई टर्मिनल बिल्डिंग, मल्टीलेवल पार्किंग की सौगात; दिखेगी काशी की संस्कृति #CityStates #Varanasi #BabatpurAirportToVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
