Una News: कृषि क्षेत्र में अत्याधुनिक उपकरणों की लगाई प्रदर्शनी

बोले काम में तेजी आने के साथ किसानों का खर्च भी घटेगा और आय में होगी बढ़ोतरीउन्नति मल्टीस्टेट कॉ-ऑपरेटिव सोसाइटी की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रमसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। सहकारिता क्षेत्र को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से उन्नति मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर की सहकारी संस्थाओं से जुड़े सचिव, सदस्य और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एनसीसीएफ की जनरल मैनेजर रेखा मिश्रा थीं, जबकि संस्था के संस्थापक ज्योति प्रकाश विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सहकारिता द्वारा कृषि क्षेत्र में लागू की जा रही उन्नत तकनीकों और अत्याधुनिक उपकरणों की विशेष प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।संस्थापक ज्योति प्रकाश ने कहा कि ऊना जिला सहकारिता का जनक माना जाता है और अब सहकारिता के माध्यम से कृषि क्षेत्र को तकनीकी रूप से पूरी तरह सक्षम बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले कई तकनीकें आउटसोर्स के माध्यम से लागू की जाती थीं, लेकिन अब उन्हें सहकारिता स्वयं संचालित करेगी। इससे काम में तेजी आएगी, किसानों का खर्च घटेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता वह प्लेटफॉर्म है जो गरीब और अमीर के बीच की दूरी घटाकर आर्थिक समानता स्थापित करता है। एनसीसीएफ की जीएम रेखा मिश्रा ने कहा कि सहकारिता का मूल भाव एक-दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ना है। उन्होंने यह भी बताया कि कई राज्यों में सहकारिता का दायरा तेजी से बढ़ रहा है और जिन इलाकों में अभी इसकी शुरुआत नहीं हुई है, वहां भी इसे बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि अधिक लोग इससे जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें।

#ExhibitionOfState-of-the-artEquipmentInAgricultureSector #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 20:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: कृषि क्षेत्र में अत्याधुनिक उपकरणों की लगाई प्रदर्शनी #ExhibitionOfState-of-the-artEquipmentInAgricultureSector #VaranasiLiveNews