Exclusive: एमजी रोड पर सबसे ज्यादा फर्राटा भरते हैं वाहन, इस रास्ते पर 2022 में ओवर स्पीड के हुए सवा लाख चालान

महरौली-गुरुग्राम रोड (एमजी रोड) पर वाहन चालक सबसे ज्यादा फर्राटा भरते हैं। इस रोड पर अर्जुनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास 2022 में ओवर स्पीड के सबसे ज्यादा 117165 चालान हुए। इसके अलावा श्रीनिवासपुरी लालबत्ती को चालक सबसे ज्यादा तोड़ते हैं। यहां वर्ष 2022 में लालबत्ती उल्लंघन के 21780 चालान हुए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, राजधानी में करीब 66 जगहों पर 125 ओवरस्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरे (ओएसवीडी) लगे हुए हैं। तय सीमा से तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाने वाले इनमें कैद हो जाते हैं। इन कैमरों के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा चालान एमजी रोड पर अर्जुनगढ़ मेट्रो स्टेशन पर हुए हैं। तेज गति के मामले में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा चालान रोहतक रोड, नांगलोई से टिकरी कलां वाले कैरिज वे पर हुए हैं। यहां कुल 115839 चालान हुए हैं।

#CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #MgRoadDelhi #DelhiTrafficPolice #TrafficChallan #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 05:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Exclusive: एमजी रोड पर सबसे ज्यादा फर्राटा भरते हैं वाहन, इस रास्ते पर 2022 में ओवर स्पीड के हुए सवा लाख चालान #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #MgRoadDelhi #DelhiTrafficPolice #TrafficChallan #VaranasiLiveNews