Exclusive Interview: रोहन ने पहली बार किया खुलासा उस गाने की मेकिंग का, जिसे महेंद्र कपूर ने रफी के साथ गाया

भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री से सम्मानित पार्श्वगायक महेंद्र कपूर ने अपनी हिट फिल्मों के गीतों की सफलता का कभी भी जश्न नहीं मनाया। उनका मानना था कि सब कुछ ऊपर वाले की कृपा से हो रहा है। फिल्म की या फिल्म के गानों की सफलता के बाद वह अपनी खुशी मंदिर जाकर अपने इष्टदेव के साथ साझा करते और वहीं बैठकर देर तक मंत्रों का जाप किया करते। महेंद्र कपूर के जीवन मे उनके सीनियर गायक मोहम्मद रफी का काफी प्रभाव रहा है। दोनों की आवाज़ भी काफी मिलती थी। दोनों ने मिलकर ये तय किया था कि वे कभी साथ में नहीं गाएंगे। लेकिन, निर्माता, निर्देशक, अभिनेता मनोज कुमार की एक जिद ने इन दोनों महान गायकों का एक गाने में संगम करा ही दिया। मोहम्मद रफी साहब की चरित्र, रियाज और जमीन से हमेशा जुड़े रहने वाली सीख का महेंद्र कपूर ने आजीवन पालन किया। महेंद्र कपूर के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अमर उजाला ने उनके बेटे रोहन कपूर से लंबी बातचीत की।

#Bollywood #National #MahendraKapoor #RuhanKapoor #ExclusiveInterview #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 13:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Exclusive Interview: रोहन ने पहली बार किया खुलासा उस गाने की मेकिंग का, जिसे महेंद्र कपूर ने रफी के साथ गाया #Bollywood #National #MahendraKapoor #RuhanKapoor #ExclusiveInterview #VaranasiLiveNews