Sakti News: जुड़गा गांव में आबकारी टीम का छापा, 115 लीटर शराब और 500 किलो लाहन जब्त

नववर्ष और आगामी छेरछेरा पर्व के मद्देनजर, सक्ती जिले में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को ग्राम जुड़गा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान मौके से भारी मात्रा में महुआ शराब और लाहन जब्त किया गया, साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त पांच भट्टियों को भी नष्ट किया गया। मुखबिर की सूचना पर दबिश जानकारी के अनुसार, सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नववर्ष के उपलक्ष्य में ग्राम जुड़गा के नाले किनारे एक अवैध फैक्ट्री में महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी टीम ने नाले किनारे दबिश दी। हालांकि, आबकारी टीम को देखते ही कुछ संदिग्ध व्यक्ति मौके से फरार होने में सफल रहे। बरामदगी और नष्टीकरण दबिश के दौरान, आबकारी टीम ने मौके से महुआ शराब बनाने की पांच चालू भट्टियों को बरामद किया। इसके साथ ही, झाड़ियों में छुपाकर रखी गई लगभग 115 लीटर तैयार महुआ शराब को भी जब्त किया गया। शराब निर्माण में प्रयुक्त 20 बोरियों में भरा करीब 500 किलोग्राम महुआ लाहन भी मौके पर पाया गया। अधिकारियों ने मौके पर ही लाहन का सैंपल लिया और शेष लाहन को नष्ट कर दिया। अधिकारियों का अनुमान है कि इस लाहन से सैकड़ों लीटर अवैध महुआ शराब तैयार की जा सकती थी। शराब माफियाओं की बदलती रणनीति आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगातार की जा रही कार्रवाईयों के कारण अब शराब माफिया अपनी रणनीति बदल रहे हैं। वे घरों के बजाय दूर-दराज के इलाकों, जैसे नालों और जंगलों में अवैध निर्माण कर रहे हैं ताकि वे विभाग की नजरों से बच सकें। हालांकि, विभाग की सतत निगरानी और दबिश जारी रहेगी और ऐसे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

#CityStates #Chhattisgarh #SaktiNews #ChhattisgarhNews #CrimeNews #IllegalLiquor #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 10:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sakti News: जुड़गा गांव में आबकारी टीम का छापा, 115 लीटर शराब और 500 किलो लाहन जब्त #CityStates #Chhattisgarh #SaktiNews #ChhattisgarhNews #CrimeNews #IllegalLiquor #VaranasiLiveNews