Pauri News: पूर्व सैनिक सेवा कल्याण समिति 16 को मनाएगी सम्मान दिवस
श्रीनगर। पूर्व सैनिक सेवा कल्याण समिति श्रीकोट गंगानाली 16 दिसंबर को होने वाले विजय दिवस को सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी। इसके लिए समिति की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष दर्शन सिंह भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर वर्ष 1971 के युद्ध में अदम्य साहस और शौर्य दिखाने वाले वीर सैनिकों एवं उनकी वीरनारियों को सम्मानित किया जाएगा। भंडारी ने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्व सैनिकों के शौर्य, बलिदान एवं राष्ट्रसेवा को स्मरण करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह साढ़े 10 बजे से सामुदायिक मिलन केंद्र, विद्या मंदिर मार्ग, नागराजा मंदिर के समीप, श्रीकोट गंगानाली में आयोजित किया जा रहा है। संवाद
#Ex-ServicemenWelfareCommitteeWillCelebrateRespectDayOn16th #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:18 IST
Pauri News: पूर्व सैनिक सेवा कल्याण समिति 16 को मनाएगी सम्मान दिवस #Ex-ServicemenWelfareCommitteeWillCelebrateRespectDayOn16th #VaranasiLiveNews
