Dehradun News: पूर्व सैनिकों ने मनाया कल्याण समिति का स्थापना दिवस

- सेलाकुई के बहादुरपुर में हुआ कार्यक्रम का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीसेलाकुई। पूर्व सैनिक पर्वतीय जन कल्याण समिति पछवादून का छठवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने कहा संगठन पूर्व सैनिकों की समस्याओं को पूरे दमखम के साथ उठाता रहेगा।कार्यक्रम का उद्घाटन कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र व विशिष्ट सेना मेडल से सम्मानित कर्नल अजय कोठियाल ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति, परंपराओं व रीति-रिवाजों से जोड़ने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन बेहद जरूरी है। उन्होंने उत्तराखंड के जवानों के देश की रक्षा के लिए दिए गए अद्वितीय योगदान की सराहना करते हुए कहा क्षेत्र के सैनिकों का शौर्य और साहस राष्ट्र के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहा है। इस दौरान बच्चों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी व गोर्खाली लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य व गीत आदि की प्रस्तुति दी। इसके अलावा नंदा राज जात यात्रा का मन मोहक दृश्य भी उन्होंने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के संबोधन में समिति के अध्यक्ष निरंजन चौहान ने कहा संगठन हमेशा से ही पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करता रहा है। इस अवसर पर समिति के सचिव सूर्या बहादुर राणा, कोषाध्यक्ष दिनेश गुंसाई, लेफ्टिनेंट सुरेंद्र गुसाईं, दिल बहादुर खत्री, अमित खत्री, नरेंद्र नेगी, पृथ्वी रावत, भागवत सिंह, धनंजय सिंह, तारा सिंह आदि समेत भारी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

#Ex-servicemenCelebratedTheFoundingDayOfTheWelfareCommittee. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: पूर्व सैनिकों ने मनाया कल्याण समिति का स्थापना दिवस #Ex-servicemenCelebratedTheFoundingDayOfTheWelfareCommittee. #VaranasiLiveNews