अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सभी करें सहयोग : गोदियाल
सिलगढ़ महोत्सव में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षरुद्रप्रयाग। जखोली ब्लाॅक के सिलगढ़ पट्टी में आयोजित सिलगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने किया। इस दौरान मेले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। गीत गंगा सांस्कृतिक ग्रुप ने प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान मुख्य अतिथि गणेश गोदियाल ने कहा कि सभी ग्रामीण सांस्कृतिक जनसमूह, कीर्तन मंडली व महिला मंगल दल अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सहयोग करें। कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को जब तक सलाखों के पीछे नहीं भेज देते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा यह कोई राजनैतिक नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम अंकिता को न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं और सत्ता दल के लोग हमारे ही पुतले फूंक रहे हैं। उन्होंने सभी से अंकिता हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए कहा। इस दौरान जिलाध्यक्ष कुलदीप कंडारी, कांग्रेस नेता प्रदीप थपलियाल, ब्लाॅक प्रमुख विनीता चमोली, ज्येष्ठ प्रमुख नवीन सेमवाल, प्रधान संगठन ब्लाॅक अध्यक्ष अजय पुंडीर, लक्ष्मण रावत और सुमित रावत आदि मौजूद थे।
#EveryoneShouldCooperateToGetJusticeForAnkitaBhandari:Godiyal #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:50 IST
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सभी करें सहयोग : गोदियाल #EveryoneShouldCooperateToGetJusticeForAnkitaBhandari:Godiyal #VaranasiLiveNews
