Kangra News: तीन महीने के बाद भी न ठूंठ हटाया, न ही उखड़ी टाइलें की मरम्मत हुई
धर्मशाला। शहर के महत्वपूर्ण गुरुद्वारा सड़क मार्ग पर व्यवस्थाएं दम तोड़ती नजर आ रही हैं। करीब तीन माह पहले बरसात के दौरान सड़क किनारे गिरा एक विशाल पेड़ आज भी ठूंठ के रूप में वहीं पड़ा है। पेड़ गिरने से सड़क किनारे लगी टाइलें भी उखड़ गई थीं, जिन्हें आज तक दुरुस्त नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय सड़क के दूसरी ओर स्थित गहरी खाई है, जहां न तो कोई सुरक्षा दीवार है और न ही रेलिंग। इससे यहां हर समय जानलेवा हादसे का खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासी राजन कुमार, संतोष, परवेश और कांता देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क किनारे पड़े झाड़ और मलबे के कारण पैदल चलने वालों के लिए रास्ता बेहद संकरा हो गया है। सड़क के एक तरफ उखड़ी टाइलें और दूसरी तरफ उद्यान विभाग के कार्यालय के पास स्थित गहरी खाई वाहन चालकों, विशेषकर दोपहिया सवारों के लिए खतरनाक प्वाइंट बन गई है। रात के समय रोशनी की कमी के कारण स्थिति और भी भयावह हो जाती है। लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग ने अब तक कोई सुध नहीं ली है।यह मामला मीडिया के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है। संबंधित वार्ड के पार्षद से तुरंत इसकी जानकारी ली जाएगी। सड़क से पेड़ के ठूंठ को हटाने, टूटी टाइलों की मरम्मत करने और खाई वाली जगह पर सुरक्षा रेलिंग लगाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा, ताकि जनता को कोई परेशानी न हो। -नीनू शर्मा, मेयर, नगर निगम धर्मशाला
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:50 IST
Kangra News: तीन महीने के बाद भी न ठूंठ हटाया, न ही उखड़ी टाइलें की मरम्मत हुई #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
