Chamba News: आपदा के तीन माह बाद भी प्रभावितों को नहीं मिली अपनी छत

तेलका (चंबा)। प्राकृतिक आपदा के तीन माह बाद भी 14 प्रभावित परिवारों को सहायता राशि या सहायता न मिल पाना उनकी मुसीबतें बढ़ा रहा है। सहायता राशि के अभाव में जर्जर कमरे में पड़ोसियों और दूसरे भाई के घरों में शरण लेकर रह रहे प्रभावित परिवारों को रंज है कि सहायता राशि के नाम पर उनके साथ महज धोखा ही हुआ है। आपदा ने कई ग्रामीणों के आशियाने छीन लिए हैं तो कई मकान पूरी तरह से जर्जर होने से रहने योग्य नहीं रहे हैं। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत भजौत्रा के गांव में सामने आया है। यहां परिवार के मुखिया जागीर सिंह की मौत के बाद उनकी पत्नी दूसरी शादी कर वहां से चली गई। पीछे परिवार में उसके तीन नाबालिग बच्चे रह गए लेकिन तीन माह पूर्व हुई प्राकृतिक आपदा ने मकान को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। आलम, ये है कि मिट्टी के कच्चे मकान के ही एक जर्जर कमरे में बड़ी बहन निशा पुत्री जागीर, 14 वर्षीय संतोष और 8 वर्षीय अर्जुन डरते-डरते रातें काटने को लेकर विवश हैं। सरकारी सहायता बच्चों को आज तक नसीब नहीं हो पाई है। हांलाकि, पंचायत सचिव बेटी और उसके भाइयों को पक्की छत दिलवाने के लिए अधिकारियों से भी आग्रह करने की बात कह रहे हैं। मासूम भी अब कहीं से उनकी मदद होने की आस लिए बैठे हैं। वहीं भजोत्रा निवासी प्रभावित मुकेश कुमार पुत्र चमारू राम का मकान आपदा से पूरी तरह से तहस-नहस हो चुका है। परिवार को लेकर अब वे अपने भाई के घर में शरण लेकर रहने को विवश है। इसके अलावा ग्राम पंचायत सेरी के मंड़लई गांव निवासी हरी सिंह पुत्र माधो राम का मकान भारी बारिश के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मकान गिरने से परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। मजबूरन उन्हें परिवार के पांच सदस्यों सहित पड़ोसी के घर में शरण लेनी पड़ रही है। हैरानी की बात यह है कि आज तक सरकार की ओर से कोई ठोस राहत नहीं मिल पाई है। पीड़ित परिवार इन दिनों पड़ोसियों के घरों में रातें गुजारने को मजबूर हैं। भजोत्रा पंचायत के प्रभावितभजोत्रा पंचायत के प्रभावित दर्शन कुमार, मुकेश कुमार, जर्म सिंह, चंद्रमनी, चैंचलो, प्रेम चंद, सुभाष कुमार, सुरेश कुमार, शक्ति, सुनील कुमार, निशा देवी, संजय कुमार, संत राम, देसराज हैं। 14 परिवारों के दस्तावेज तैयार कर स्वीकृति को भेजेपंचायत सचिव चमन शर्मा ने बताया कि प्रभावित 14 परिवारों के दस्तावेज तैयार कर स्वीकृति को भेजे गए हैं। जियोटैगिंग से लेकर अन्य जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है। नाबालिग बेटी और उसके भाइयों को भी सहायता समय पर मिले, इसके लिए अधिकारियों से आग्रह किया गया है।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 22:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: आपदा के तीन माह बाद भी प्रभावितों को नहीं मिली अपनी छत #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews