Tehri News: 55 हजार छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

श्रीदेव सुमन विवि : 37 दिन चली परीक्षाएं, अब समय पर रिजल्ट जारी करना है चुनौती नई टिहरी। श्रीदेव सुमन विवि की 37 दिनाें तक चली विषम सेमेस्टर परीक्षा, मुख्य और बैक पेपर परीक्षा सोमवार को सभी 148 केंद्रों पर संपन्न हो गई। विवि प्रशासन के सामने अब अगले माह के भीतर रिजल्ट घोषित करने की चुनौती है। क्योंकि विश्वविद्यालय के पास उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों की सबसे अधिक कमी बनी हुई है।गढ़वाल मंडल के 148 केंद्रों पर श्रीदेव सुमन विवि की सत्र-2025 की परीक्षाएं बीते छह दिसंबर से शुरू हो गई थी जो आज 12 जनवरी को संपन्न हो गई। इस वर्ष विवि की विषम सेमेस्टर परीक्षा, मुख्य और बैक पेपर परीक्षा में लगभग 55 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। विवि के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. हेमंत बिष्ट ने अगस्तमुनि, कर्णप्रयाग, गोपेश्वर और गैरसैंण महाविद्यालय के परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा संपन्न होने के बाद सभी परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन किया जा रहा है। मूल्यांकन कार्य निर्धारित समय पर संपादित हो इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मूल्यांकन कार्य में किसी तरह की लापरवाही न हो इसके लिए विवि के स्तर पर पुख्ता व्यवस्था गई है। उन्होंने बताया कि रिजल्ट जारी होने के छात्र-छात्राओं की अंक तालिका संंबंधित महाविद्यालयों को भेजी जाएगी। अंक तालिका के लिए किसी भी छात्र को विवि आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

#EvaluationOfAnswerSheetsOf55 #000StudentsHasBegun. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 18:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: 55 हजार छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू #EvaluationOfAnswerSheetsOf55 #000StudentsHasBegun. #VaranasiLiveNews