Etawah: कार ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सहसों थाना क्षेत्र के चंद्रहंसपुरा गांव के पास फूप–चौरेला मार्ग पर मंगलवार रात आठ बजे बाइक में कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही युवक की मौत हो गई। युवक हेलमेट नहीं लगाए था। मध्यप्रदेश के थाना नया गांव निवासी तेज सिंह (25) मंगलवार को बाइक से सहसों थाना क्षेत्र के गांव विद्यापुरा स्थित अपने मामा के घर आया था। देर शाम वह मामा के घर से अपने घर जाने के लिए निकला था। रास्ते में हनुमंतपुरा चौराहे की ओर से आ रहे कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत। जानकारी मिलते ही विद्यापुरा निवासी उनके मामा रन सिंह दोहरे घटनास्थल पर पहुंच गए और युवक की शिनाख्त अपने भांजे के रूप में की। सूचना पर पहुंची सहसों थाना पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से युवक के शव को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक की बाइक को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद चालक वाहन समेत भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक अलमा अहिरवार ने बताया कि पुलिस टीम चंद्रहंसपुरा और सिरसा ठेका क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
#CityStates #Etawah #Kanpur #EtawahNews #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:34 IST
Etawah: कार ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Etawah #Kanpur #EtawahNews #UpNews #VaranasiLiveNews
