EPFO Passbook Lite: ईपीएफओ का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, एक क्लिक में देख सकेंगे पीएफ खाते की पूरी डिटेल्स

EPFO Passbook Lite:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने देश में करोड़ों पीएफ खाताधारकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। ईपीएफओ ने अपनी एक नई सेवा पासबुक लाइट की शुरुआत की है। इस सेवा के शुरू होने के बाद पीएफ खाताधारक ईपीएफओ के पोर्टल पर एक ही लॉगिन करके अपने खाते से जुड़ी सभी डिटेल्स देख सकेंगे। हालांकि, अभी पीएफ खाताधारकों को भविष्य निधि में अंशदान, अग्रिम निकासी और खाते की डिटेल्स की जानकारी के लिए पासबुक पोर्टल पर अलग से लॉगिन करना पड़ता है। वहीं पासबुक लाइट आने के बाद इन सब डिटेल्स को देखना और भी ज्यादा आसान और सहज हो जाएगा। श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने एक खास कार्यक्रम में इन सब की जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे पीएफ खाताधारकों की सुविधा बढ़ेगी और पासबुक पोर्टल पर लोड भी कम होगा।

#Utility #National #EpfoPassbookLite #EpfoNewUpdate #PfAccountDetailsOnline #CheckPfBalance #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2025, 17:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




EPFO Passbook Lite: ईपीएफओ का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, एक क्लिक में देख सकेंगे पीएफ खाते की पूरी डिटेल्स #Utility #National #EpfoPassbookLite #EpfoNewUpdate #PfAccountDetailsOnline #CheckPfBalance #VaranasiLiveNews