इकाना में मैच: डिजिटल टिकट दिखाने पर स्टेडियम में नहीं मिलेगी एंट्री, जानिए पार्किंग की रहेगी क्या व्यवस्था

इकाना स्टेडियम में बुधवार को होने वाले भारत-अफ्रीका के टी-20 मैच के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। पार्किंग से लेकर एंट्री तक, हर चीज की व्यवस्था की गई है। एक हजार से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। स्टेडियम में एंट्री के लिए डिजिटल टिकट मान्य नहीं होंगे। सिर्फ टिकट की हार्ड कॉपी दिखाने पर एंट्री मिलेगी। सुरक्षा व्यवस्था : - स्टेडियम को 3 सुपर जोन, 6 जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है। सुपर जोन के प्रभारी एसपी, जोन के प्रभारी एडिशनल एसपी, और सेक्टर के प्रभारी डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी होंगे। - पीएसी, एलआईयू, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, एंटी-माइन और एंटी-ड्रोन टीमें तैनात की गई हैं। - सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी। - लोगों के मेडिकल और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। एंट्री की व्यवस्था : गेट नं. 1 और 2 : नार्थ पवेलियन और जनरल स्टैंड के दर्शकों के लिए। गेट नं. 3 : सिर्फ वीआईपी, खिलाड़ियों और साउथ हॉस्पिटैलिटी पास धारकों के लिए है। गेट नं. 4 और 5 : साउथ पवेलियन, प्रेसिडेंशियल गैलरी और अन्य सामान्य दर्शकों के लिए। यातायात और पार्किंग: - शहीद पथ और स्टेडियम के आसपास यातायात डायवर्जन बुधवार दोपहर दो बजे से रात में मैच खत्म होने तक लागू रहेगा। - दर्शकों को स्टेडियम के अंदर या बाहर केवल निर्धारित पार्किंग स्थानों पर ही वाहन खड़े करने की अनुमति होगी। - पी-1 : मीडिया और नॉर्थ हॉस्पिटैलिटी पास वालों के वाहनों के लिए। - पी-2 : साउथ हॉस्पिटैलिटी मेहमानों के वाहनों के लिए। - पी-3 और पी-3ए : वीआईपी और टीम मालिकों के वाहनों के लिए आरक्षित। पुलिस ने दर्शकों से अपील की है कि यातायात के दबाव से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़े करें। यह सामान रहेंगे प्रतिबंधित: तरल पदार्थ : पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक, जूस, शराब, बाहर से लाया गया भोजन, टिफिन या खाने का कोई भी सामान। धातु की वस्तुएं : सिक्के, लाइटर, माचिस, सिगरेट, बीड़ी। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण : पावरबैंक, हेडफोन, ईयरफोन और दूरबीन। अन्यः हेलमेट, बैग, झोले, बड़े पर्स, बैनर झंडे (आपत्तिजनक नारे लिखे हुए), नुकीली वस्तुएं और शस्त्र। इकानाकेबाहरटिकटवटीशर्टखरीदतेलोग। इकानाकेबाहरटिकटवटीशर्टखरीदतेलोग। इकानाकेबाहरटिकटवटीशर्टखरीदतेलोग।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #EntryToTheStadiumWillNotBeGrantedOnShowingDigitalTicket #MatchAtEkana #IndiaVsSouthAfricaT20Series #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 02:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




इकाना में मैच: डिजिटल टिकट दिखाने पर स्टेडियम में नहीं मिलेगी एंट्री, जानिए पार्किंग की रहेगी क्या व्यवस्था #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #EntryToTheStadiumWillNotBeGrantedOnShowingDigitalTicket #MatchAtEkana #IndiaVsSouthAfricaT20Series #VaranasiLiveNews