Varanasi: अंग्रेजी अल्फाबेट...शहर के 75 विद्यालयों में 140, गांव में समायोजित किए गए 3 शिक्षक; जानें खास

बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 75 विद्यालयों के 140 शिक्षकों का समायोजन हो गया है। इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के तीन दिन के अंदर संबंधित विद्यालय में जॉइन करना होगा। बीएसए अनुराग श्रीवास्तव ने 30 दिसंबर को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। बीएसए अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि नगरीय सीमा के विस्तारीकरण के बाद विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए उनका समायोजन करने का शासन ने आदेश दिया था। जिले में 73 विद्यालयों के 559 शिक्षकों का समायोजन होना था। इसके लिए इन शिक्षकों से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में तैनाती को लेकर विकल्प माना गया था। इसमें 556 शिक्षकों ने शहर में तैनाती का विकल्प चुना था। वहीं तीन शिक्षकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में तैनाती का विकल्प चुना। बीएसए ने बताया विकल्प मिलने के बाद वरिष्ठता के आधार पर शिक्षकों को चिह्नित किया गया। इनका चयन अंग्रेजी के अल्फाबेट के आधार पर हुआ।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 23:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: अंग्रेजी अल्फाबेट...शहर के 75 विद्यालयों में 140, गांव में समायोजित किए गए 3 शिक्षक; जानें खास #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews