Hapur News: काजीवाड़ा में बिजली बिल वसूलने गई ऊर्जा निगम की टीम को पीटा, सरकारी दस्तावेज फाड़े
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के काजीवाड़ा किला कोना में बिजली बिल राहत योजना के तहत बिल वसूली व जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा निगम के लाइनमैनों को स्थानीय व्यक्ति ने जमकर पीटा। सरकारी दस्तावेजों को भी क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगा, अवर अभियंता ने थाने में तहरीर दी है।रामपुर रोड बिजलीघर के अवर अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि प्रवर्तन दल के साथ बिजलीघर की टीम काजीवाड़ा, किला कोना में बिजली चोरी का जुर्माना बिजली बिल राहत योजना में छूट पर जमा करने को लेकर लोगों को सूचित कर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने अभियान का विरोध करना शुरू कर दिया। जबकि बिजली चोरी के मामले में पहले ही उक्त व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज है। कुछ ही देर में उक्त व्यक्ति ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर संविदा कर्मी लाइनमैन राजीव और सचिन के साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रवर्तन दल में मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह लाइनमैनों को बचाया। आरोप है कि उक्त लोगों ने सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। किसी तरह टीम ने वहां से निकलकर, अपनी जान बचाई। इस प्रकरण में अवर अभियंता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वरूण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सरकारी कार्य में अवरोध नहीं होने दिया जाएगा।
#EnergyCorporationTeamGoingToCollectElectricityBillsInKaziwada CorporationTeamBeaten #GovernmentDocumentsTorn #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:44 IST
Hapur News: काजीवाड़ा में बिजली बिल वसूलने गई ऊर्जा निगम की टीम को पीटा, सरकारी दस्तावेज फाड़े #EnergyCorporationTeamGoingToCollectElectricityBillsInKaziwada CorporationTeamBeaten #GovernmentDocumentsTorn #VaranasiLiveNews
