UP News: बरेली-सीतापुर हाईवे पर अवैध कब्जे चिन्हित, 450 को नोटिस, नहीं हटाए तो चलेगा बुलडोजर

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बरेली-सीतापुर हाईवे पर अवैध तरीके से आवागमन वाले स्थल और अतिक्रमणचिह्नित किए हैं। इसमें 450 को नोटिस दिए जाएंगे। अगर नोटिस मिलने के बाद भी कब्जे नहीं हटाते हैं तो पुलिस को साथ लेकरएनएचएआई की टीम बुलडोजर से अवैध कब्जे हटवाएगी। इसके लिए एनएचएआई के पीडी ने बरेली, शाहजहांपुर और सीतापुर के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजे हैं। बरेली-सीतापुर के बीच हाईवे एनएचएआई के सर्वेक्षण में कहीं होटल तो कहीं ढाबे संचालित मिले। होटल, ढाबों होने की वजह से इनकेआसपास हाईवे पर वाहन खड़े होते हैं। इसी तरह से फरीदपुर टोल के निकट पेट्रोल पंप के निकट अवैध तरीके से ट्रक खड़े पाए गए।हाईवे के दोनों ओर अवैध तरीके से खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ के आदेश परिवहन आयुक्त ने दिए। इस संबंध में एनएचएआई केउपमहाप्रबंधक तकनीकी एनपी सिंह ने परियोजना निदेशक को पत्र भेजा है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रशांत दुबे ने बताया कि बरेली-सीतापुर हाईवे पर हर महीने 200 से अधिक हादसे हो रहे हैं।अतिक्रमण और अवैध तरीके से आवागमन सुरक्षित सफर के लिए यह खतरा है। अवैध कब्जे और अवैध आवागमन के स्थान चिह्नितकिए गए। ऐसे लोगों को हो नोटिस देकर कहा गया है कि अपना कब्जा खुद हटाएं। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो पुलिस को साथ लेकरकार्रवाई कराएंगे।

#CityStates #Bareilly #Shahjahanpur #UttarPradesh #Encroachment #Nhai #Highway #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 06, 2025, 07:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: बरेली-सीतापुर हाईवे पर अवैध कब्जे चिन्हित, 450 को नोटिस, नहीं हटाए तो चलेगा बुलडोजर #CityStates #Bareilly #Shahjahanpur #UttarPradesh #Encroachment #Nhai #Highway #VaranasiLiveNews