Gurugram News: मास्टर डिवाइडिंग सड़कों से हटाया अतिक्रमण

सर्विस रोड, ड्रेनेज और ग्रीन बेल्ट का होगा निर्माणअमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के जिला योजनाकार प्लानर (डीटीपी) की एनफोर्समेंट टीम ने सेक्टर-60/63 और 63/63ए की मास्टर डिवाइडिंग सड़कों से अतिक्रमण को हटाया। टीम ने निरीक्षण के दौरान सर्विस रोड पर कई जगहों पर अतिक्रमण पाया था, जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई। इन अवैध कब्जों के कारण लगभग एक किमी सर्विस रोड का निर्माण प्रभावित होना था। जीएमडीए का ड्रेनेज, सीवर लाइन और ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट का काम रुका हुआ था। अतिक्रमण में सात मीट की दुकानें, लगभग 20 अस्थायी सब्जी की दुकानें, एक क्रेच, पांच अवैध ठेले, एक कबाड़ी की दुकान और अन्य अवैध ढांचे शामिल थे।पहले डीटीपीई आरएस बाठ ने अतिक्रमण करने वालों को अवैध ढांचों को खुद हटाने की चेतावनी दी थी। चूंकि निर्देशों का पालन नहीं किया गया, इसलिए शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी अतिक्रमणों को हटा दिया गया। जीएमडीए की एनफोर्समेंट विंग ने सेक्टर-61/62 मास्टर डिवाइडिंग रोड के किनारे भी इसी तरह का अभियान चलाया। इस कार्रवाई के साथ ग्रीन बेल्ट और राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) का लगभग तीन किमी का हिस्सा खाली कराया गया।

#EncroachmentRemovedFromMasterDividingRoads #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 17:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: मास्टर डिवाइडिंग सड़कों से हटाया अतिक्रमण #EncroachmentRemovedFromMasterDividingRoads #VaranasiLiveNews