Meerut News: फायरिंग के आरोपी से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल
मोहल्ला लाल कुआं निवासी अजीम के मकान पर की थी फायरिंगसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। कस्बे के मोहल्ला लालकुआं में बीते बृहस्पतिवार को एक मकान पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोरी लगने से आरोपी नाजिम घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सरधना थाना पुलिस के अनुसार मोहल्ला लाल कुआं निवासी अजीम पुत्र मोबिन ने बताया था कि उसने सोशल मीडिया पर वेट लिफ्टिंग से जुड़ी एक पोस्ट पर टिप्पणी की थी। विरोध होने पर उसने टिप्पणी हटा दी थी। 25 दिसंबर की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने उसके घर के बाहर फायरिंग कर दी थी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दो गोलियां मकान के गेट में लगी थीं। इस मामले में पुलिस ने थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अहमद नगर कांच का पुल निवासी नाजिम को गिरफ्तार कर लिया था। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई थी। पूछताछ में आरोपी ने अपने फुफेरे भाई सुभान, सुरहान और उनके साथी अहमद व जुनैद के साथ मिलकर फायरिंग करने की बात स्वीकार की। सोमवार देर रात पुलिस टीम आरोपी को तमंचा बरामदगी के लिए दौराला पुल से मंढियाई की ओर जाने वाली कच्ची पटरी पर लेकर गई थी। आरोपी ने पेड़ के पास छिपा तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा बरामद किया है। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
#EncounterWithAccusedOfFiring #InjuredByBulletInLeg #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 22:09 IST
Meerut News: फायरिंग के आरोपी से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल #EncounterWithAccusedOfFiring #InjuredByBulletInLeg #VaranasiLiveNews
