रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती: कुख्यात डायना और साथी गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल- 10 लाख के जेवर बरामद

एम्स थाना क्षेत्र में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती के मामले में शनिवार को भोर में पुलिस ने कुसम्ही जंगल के कुख्यात बदमाश देवेंद्र निषाद उर्फ डायना और उसके साथी चिलुआताल निवासी रामरक्षा उर्फ तेजू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। कुसम्ही जंगल में हुई मुठभेड़ में रामरक्षा के दाहिने पैर में गोली भी लगी है। भागते वक्त डायना पेड़ से टकरा गया जिससे उसके दोनों पैर टूट गए। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को जेल भिजवा दिया गया। जानकारी के अनुसार, पांच जनवरी को रजही मौर्या टोला में रिटायर्ड लेखपाल बालेंद्र सिंह के घर डकैती की वारदात हुई थी। शाम सात बजे चार बदमाश बाइक से उनके घर पहुंचे और पूरे परिवार को बंधक बना लिया।

#CityStates #Crime #Gorakhpur #GorakhpurNews #CityAndState #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 00:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती: कुख्यात डायना और साथी गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल- 10 लाख के जेवर बरामद #CityStates #Crime #Gorakhpur #GorakhpurNews #CityAndState #VaranasiLiveNews