Delhi News: मालगाड़ी का खाली रैक पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली। दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को बड़ा हादसा होने से टल गया, जब एक मालगाड़ी का खाली रैक अचानक पटरी से उतर गया। घटना सुबह करीब 11 बजे हुई। गनीमत रही उस समय ट्रेन की रफ्तार बहुत कम थी जिसकी वजह से डिब्बे पलटने से बच गए और कोई चोटिल भी नहीं हुआ। रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती संकेत मिल रहे हैं कि ट्रैक अलाइनमेंट या पटरी में किसी तरह की तकनीकी खराबी इस घटना की वजह हो सकती है। हालांकि, अंतिम कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। हादसे के बाद पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने का काम तेजी से शुरू किया गया। इस समय प्रभावित लाइन को बंद कर दिया गया है और दूसरी लाइन से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, शकूरबस्ती स्टेशन से थोड़ी दूरी पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद पूरा रैक वहीं रुक गया। ड्राइवर ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की इंजीनियरिंग और सेफ्टी टीम मौके पर पहुंची और हालात का निरीक्षण किया। ब्यूरो
#EmptyGoodsTrainRakeDerails #NoOneInjured #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 20:26 IST
Delhi News: मालगाड़ी का खाली रैक पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं #EmptyGoodsTrainRakeDerails #NoOneInjured #VaranasiLiveNews
