Rohtak News: आठवें वेतन आयोग की अधिसूचना जारी न करने पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

संवाद न्यूज एजेंसी रोहतक। आठवें वेतन आयोग की अधिसूचना जारी नहीं करने पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने रोहतक सर्कल की सभी सब यूनिटों पर जमकर नारेबाजी की। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व अखिल भारतीय कर्मचारी फेडरेशन महासंघ के आह्वान पर बिजली निगम कर्मचारियों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। राजीव गांधी विद्युत भवन में मुख्य वक्ता प्रवीण अत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने संसदीय चुनाव 2024 से पहले कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग गठित करने की घोषणा की थी। इसकी आधिकारिक सूचना अभी तक जारी नहीं हुई है जबकि आठ माह हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों को स्थायी-अस्थायी व पार्ट टाइम, कौशल रोजगार निगम आदि में बांटने का काम कर रही है। इससे कर्मचारियों ने जोखिम भत्ता, आठवें वेतन आयोग, पुरानी पेंशन जैसी मांगों से ध्यान हटा दिया है। सरकारी विभागों व निगमों को सरकार के चहेते चंद उद्योगपतियों को दाम बेचा जा रहा है। प्रदेश में हर परिस्थिति में बिजली निगमों के कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ अपने वेतन और पेंशन के लिए मेज थप-थपाकर बढ़ाने वाली सरकार कर्मचारियों के जायज हक वेतन आयोग गठित करने के लिए मुंह तक नहीं खोल पा रही है। विरोध प्रदर्शन में राज्य सचिव मंजीत बजाड़, सुनील शर्मा लाइनमैन, मनीष भारद्वाज लाइनमैन, संदीप फौरमेन, सतीश बूरा फौरमेन, जगबीर पहलवान, मुकेश रोहिला जेई, पुष्पेंद्र बल्हारा जेई, संजय डोगरा व धर्मराज कुंडू सहित अनेक भाग लिया।

#EmployeesProtestedAgainstNon-issuanceOfNotificationOf8thPayCommission #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 03:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: आठवें वेतन आयोग की अधिसूचना जारी न करने पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन #EmployeesProtestedAgainstNon-issuanceOfNotificationOf8thPayCommission #VaranasiLiveNews