Barmer: नए साल की पार्टी में कर्मचारी का सिर पत्थर से कुचला, अस्पताल में मौत; विधायक भाटी ने लगाया यह आरोप
बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में नए साल की पार्टी के दौरान खाने को लेकर हुआ मामूली विवाद एक कर्मचारी की मौत का कारण बन गया। सोलर कंपनी में कार्यरत दो कर्मचारियों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्थर से सिर पर हमला, जोधपुर रेफर किया गया घायल घटना 31 दिसंबर की रात की है, जब शिव थाना क्षेत्र के कोटड़ा मेहरों की ढाणी गांव स्थित रिन्यू पावर प्लांट परिसर में पार्टी चल रही थी। इस दौरान झांसी (उत्तर प्रदेश) निवासी मशीन ऑपरेटर सत्येंद्र सिंह और बाड़मेर के आकोड़ा निवासी सवाई सिंह के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि सत्येंद्र सिंह ने सवाई सिंह के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इलाज के दौरान हुई मौत गंभीर रूप से घायल सवाई सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया था। इलाज के दौरान 2 जनवरी की रात को उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें-Dausa News:खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में बड़ा संशोधन, दो लाख से अधिक अपात्र हटे; कितने नए पात्र शामिल हुए शिव थानाधिकारी सत्यप्रकाश विश्नोई के अनुसार, परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। शिव विधायक ने जताया दुख, निष्पक्ष जांच की मांग शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कोटड़ा स्थित एक बैचिंग प्लांट में आकोड़ा निवासी सवाई सिंह की निर्मम हत्या अत्यंत पीड़ादायक है। विधायक ने आरोप लगाया कि इस घटना को दबाने के लिए सरकार और जिला प्रशासन पर दबाव बनाए जाने की बातें सामने आ रही हैं। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध जांच कर पीड़ित परिजनों को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की।
#CityStates #Crime #Barmer #Rajasthan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 19:01 IST
Barmer: नए साल की पार्टी में कर्मचारी का सिर पत्थर से कुचला, अस्पताल में मौत; विधायक भाटी ने लगाया यह आरोप #CityStates #Crime #Barmer #Rajasthan #VaranasiLiveNews
