Mandi News: एकता, संस्कृति को सहेजने पर दिया बल

धर्मपुर (मंडी)। बरोटी में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल हेमराज और खंड कार्यवाह धर्मपुर राकेश सकलानी रहे। उन्होंने हिंदू समाज की एकता, संस्कृति और परंपराओं को सहेज कर रखने पर बल देते हुए कहा कि ऐसे सम्मेलन समाज को संगठित करने और सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सम्मेलन के मुख्य वक्ता प्रेम देव शास्त्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से 100 वर्षों में प्रत्येक क्षेत्र जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, मजदूर, कृषि, विद्यार्थी, समाज सेवा इत्यादि क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के साथ हिंदू समाज के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर प्रकाश डाला। समाज तभी मजबूत होगा जब हम अपनी संस्कृति और मूल्यों के प्रति सजग रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती नंदन ने की। हिंदू सम्मेलन समिति बनेहरड़ी के सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। संवाद

#EmphasisOnPreservingUnityAndCulture #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 17:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: एकता, संस्कृति को सहेजने पर दिया बल #EmphasisOnPreservingUnityAndCulture #VaranasiLiveNews