Shahjahanpur News: सीसीटीवी कैमरों से लैस होने लगे विद्युत उपकेंद्र

शाहजहांपुर। निजीकरण के विरोध में होने वाले अभियंताओं के कार्य बहिष्कार को देखते हुए उपकेंद्रों और ट्रांसमिशन आदि को सीसीटीवी कैमराें से लैस कर दिया गया है। इसका कंट्रोल पुलिस के हाथ में रहेगा। भीषण गर्मी में बिजली निगम के अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल को पुलिस और प्रशासन ने गंभीरता से लिया था। डीएम ने बैठक कर हड़ताल के दौरान आपूर्ति चालू रखने को लेकर योजना तैयार की थी, साथ ही उपकेंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। कार्य बहिष्कार वापस होने से पहले ही उपकेंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया। पुलिस ने कृष्णानगर स्थित एसई ऑफिस, चिनौर उपकेंद्र, 220 केवी पैना ट्रांसमिशन, बहादुरगंज, अब्दुल्लागंज, सिटी पार्क समेत कई उपकेंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। कैमरे से निगहबानी का जिम्मा पुलिस चाैकी को दिया गया। एसई जागेश कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर कैमरों को उपकेंद्रों में लगाया गया है। उपकेंद्रों पर रखी जाएगी नजरगर्मी आते ही लोकल फॉल्ट बढ़ने से उपकेंद्रों पर लोड बढ़ने से फॉल्ट आने लगते हैं। ऐसे में आए दिन दिन उपकेंद्रों पर हंगामा होता रहता है। सीसीटीवी कैमरे लगे होने से होने वाले हंगामों पर रोक लग सकेगी।

#ElectricitySubstationsToBeEquippedWithCCTVCameras #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 29, 2025, 22:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: सीसीटीवी कैमरों से लैस होने लगे विद्युत उपकेंद्र #ElectricitySubstationsToBeEquippedWithCCTVCameras #VaranasiLiveNews